Daily Readings

Mass Readings for
13 - Oct- 2025
Monday, October 13, 2025
Liturgical Year C, Cycle I
Monday of the Twenty‑eighth week in Ordinary Time

दैनिक पाठ:
पहला पाठ: रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 1:1-7
स्तोत्र: स्तोत्र ग्रन्थ 98:1, 2-3, 3-4
सुसमाचार : सन्त लूकस 11:29-32

माता मरियम की माला विनती: आनन्द के पाँच भेद


वर्ष का अट्ठाईसवाँ सप्ताह, सोमवार - वर्ष 1

पहला पाठ: रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 1:1-7
भंजन: स्तोत्र ग्रन्थ 98:1, 2-3, 3-4
सुसमाचार: सन्त लूकस 11:29-32

First Reading
रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 1:1-7
"मसीह से मुझे प्रेरित बनने का वरदान मिला है, जिससे गैरयहूदी विश्वास की अधीनता स्वीकार करें।"

यह पत्र येसु मसीह के सेवक पौलुस की ओर से है, जो ईश्वर के द्वारा प्रेरित चुना गया और उसके सुसमाचार के प्रचार अट्ठाईसवाँ सप्ताह सोमवार के लिए नियुक्त किया गया है। ईश्वर ने बहुत पहले अपने नबियों के द्वारा इस सुसमाचार की प्रतिज्ञा की थी, जैसा कि धर्मग्रंथ में लिखा है। यह सुसमाचार ईश्वर के पुत्र, हमारे प्रभु येसु मसीह के विषय में है। वह मनुष्य के रूप में दाऊद के वंश में उत्पन्न हुए और मृतकों में से जी उठने के कारण पवित्र आत्मा के द्वारा सामर्थ्य के साथ ईश्वर के पुत्र प्रमाणित हुए। उन से मुझे प्रेरित बनने का वरदान मिला है, जिससे मैं उनके नाम पर गैरयहूदियों में प्रचार करूँ और वे लोग विश्वास की अधीनता स्वीकार करें। उन में से आप लोग भी हैं, जो येसु मसीह के समुदाय के लिए चुने गये हैं। मैं उन सबों के नाम पर यह पत्र लिख रहा हूँ, जो रोम में ईश्वर के कृपापात्र और उसकी प्रजा के सदस्य हैं। हमारा पिता ईश्वर और प्रभु येसु मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शांति प्रदान करे ।

प्रभु की वाणी।

Responsorial Psalm
स्तोत्र ग्रन्थ 98:1, 2-3, 3-4
अनुवाक्य : प्रभु ने राष्ट्रों को अपना न्याय दिखाया है।

प्रभु के आदर में नया गीत गाओ, क्योंकि उसने अपूर्व कार्य किये हैं। उसके दाहिने हाथ और उसकी पवित्र भुजा ने हमारा उद्धार किया है
अनुवाक्य : प्रभु ने राष्ट्रों को अपना न्याय दिखाया है।

प्रभु ने अपना मुक्ति-विधान प्रकट किया और सभी राष्ट्रों को अपना न्याय दिखाया है। उसने अपनी प्रतिज्ञा का ध्यान रख कर इस्राएल के घराने की सुध ली है
अनुवाक्य : प्रभु ने राष्ट्रों को अपना न्याय दिखाया है।

पृथ्वी के कोने-कोने में हमारे ईश्वर का मुक्ति-विधान प्रकट हुआ है। समस्त पृथ्वी आनन्द मनाये और ईश्वर की स्तुति करे ।
अनुवाक्य : प्रभु ने राष्ट्रों को अपना न्याय दिखाया है।

Gospel
सन्त लूकस 11:29-32
"नबी योनस के चिह्न को छोड़ कर इस पीढ़ी को और कोई चिह्न नहीं दिया जायेगा ।"

भीड़ की भीड़ उनके चारों ओर उमड़ रही थी और वह कहने लगे, "यह एक विधर्मी पीढ़ी है। यह एक चिह्न माँगती है, परन्तु नबी योनस के चिह्न को छोड़ इसे और कोई चिह्न नहीं दिया जायेगा। जिस प्रकार योनस निनिवे-निवासियों के लिए एक चिह्न बन गया था, उसी प्रकार मानव पुत्र भी इस पीढ़ी के लिए एक चिह्न बन जायेगा। न्याय के दिन दक्षिण की रानी इस पीढ़ी के लोगों के साथ जी उठेगी और इन्हें दोषी ठहरायेगी, क्योंकि वह सुलेमान की प्रज्ञा सुनने के लिए पृथ्वी के सीमान्तों से आयी थी, और देखो - यहाँ वह है, जो सुलेमान से भी महान् है ! न्याय के दिन निनिवे के लोग इस पीढ़ी के साथ जी उठेंगे और इसे दोषी ठहरायेंगे, क्योंकि उन्होंने यौनस का उपदेश सुन कर पश्चात्ताप किया था, और देखो यहाँ वह है, जो योनस से भी महान् है !"

प्रभु का सुसमाचार।