Index

स्तोत्र ग्रन्थ - Chapter 122

1) मैं यह सुन कर आनन्दित हो उठाः "आओ! हम ईश्वर के मन्दिर चलें"।
2) येरुसालेम! अब हम पहुँचे हैं, हमने तेरे फाटकों में प्रवेश किया है।
3) एक सुसंघटित नगर के रूप में येरुसालेम का निर्माण हुआ है।
4) यहाँ इस्राएल का वंश, प्रभु के वंश आते हैं। वे ईश्वर का स्तुतिगान करने आते हैं, जैसा कि इस्राएल को आदेश मिला है।
5) यहाँ न्याय के आसन, दाऊद के वंश के आसन संस्थापित हैं।
6) येरुसालेम के लिए शान्ति का यह वरदान माँगों: "जो तुझ को प्यार करते हैं, वे सुखी हों।
7) तेरी चारदीवारी में शान्ति बनी रहे! तेरे भवनों में सरुक्षा हो!"
8) मेरे भाई और मित्र यहाँ रहते हैं, इसलिए कहता हूँ: "तुझ में शान्ति बनी रहे"।
9) हमारा प्रभु-ईश्वर यहाँ निवास करता है, इसलिए मैं तेरे कल्याण की मंगलकामना करता हूँ।